विकिपीडिया एशियाई माह २०१७
बधाई हो

मुझे विकिपीडिया एशियाई माह २०१७ प्रतियोगिता का परिणाम सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है, @Nilesh shukla: जी विकिपीडिया एशियाई माह २०१७ में हिन्दी भाषा से ३८ लेख बना कर प्रथम स्थान पाने तथा राजदूत बनने पर हार्दिक बधाई तथा @Jayprakash12345: जी विकिपीडिया एशियाई माह २०१७ में हिन्दी भाषा से ३१ लेख बना कर द्वितीय स्थान पाने तथा राजदूत बनने पर हार्दिक बधाई।तृतीय स्थान पर @राजू जांगिड़ और Dharmadhyaksha: रहे। आप जैसे सदस्यों के सक्रिय योगदान से यह प्रतियोगिता अत्यंत सफल हुई और पिछले वर्ष २०१६ में ५ प्रतिभागियों तथा २३ लेखो की तुलना की तुलना में इस वर्ष हिन्दी से इस वर्ष १० प्रतिभागी रहे और कुल ९६ लेख बने, अर्थात प्रतिभागियों की संख्या में दुगनी तथा लेखों की संख्या में चार गुनी वृद्धि हुई। अगले चक्र में १५ दिसंबर,२० दिसंबर और २५ दिसंबर को पत्रव्यहवार अदि हेतु आपके पते के लिए आपसे संपर्क किया जाएगा। एकबार पुनः विकिपीडिया एशियाई माह २०१७ का आयोजक होने के नाते तथा हिंदी समुदाय की और से आपको और सभी प्रतिभागियों को ढेरों बधाई आशा है अगले वर्ष हम इससे भी अधिक सफलता पाएंगे ऎसी आशा है , शुभकामनाओ सहित -- सुयश द्विवेदी


--

-- 
Regards,


Suyash Dwivedi
Executive member | Wikimedia India Chapter
+91 98260 15410 | +91 70003 72413  Suyash.dwivedi@wikimedia.in
 
| Skype: suyash.india http://wiki.wikimedia.in/